जन भागीदारी से ही संभव सम्पूर्ण स्वछता ! स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगरवासियों की सहभागिता हेतु विभिन्न स्वयं सहायता समूहों एवं आवासीय कल्याण संघों की महिलाओं को पुनःउपयोग योग्य अपशिष्ट प्रबंधन पर एक कार्यशाला दी गई जहाँ उन्होंने डाइनिंग मैट, पेपर बैग तथा लिफाफे बनाने हेतु पुराने अखबारों और शादी के कार्ड का किया सदुपयोग।