बहुप्रसिद्ध पराड़कर स्मृति भवन, काशी में “सोच – विचार” के एकादश अंक के विमोचन के अवसर पर कुलपति – महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, कुलपति – सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय एवं काशी के समस्त मूर्धन्य विद्वान, साहित्यकार, कवि, संगीतकार एवं पत्रकार का सानिध्य प्राप्त हुआ। “सोच – विचार” वर्त्तमान में भारत की एकमात्र जीवित हिंदी भाषा की साहित्यिक मासिक है ।